पौआखाली के वार्ड संख्या 8 में जलजमाव से लोग परेशान
पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश ने नगर पंचायत पौआखाली के गली मुहल्ले की सूरत बिगाड़कर रख दी है.
पौआखाली.पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश ने नगर पंचायत पौआखाली के गली मुहल्ले की सूरत बिगाड़कर रख दी है. भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हैं. भारी बारिश से नगर के सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कारण कि वार्डों में निर्मित नालियों में बरसाती पानी जमा होने के चलते लोगों के घर आंगन और बाहरी हिस्से में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. मुख्य सड़क हो या फिर गली सड़कें सभी में जगह जगह बारिश का पानी जमा होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. नगर के वार्ड संख्या आठ स्थित हनुमान मंदिर के सामने मुख्य सड़क के नाले से होकर बहने वाला पानी मोना चटर्जी के बर्तन दुकान से होकर मनोज साह बुक स्टोर और सतीश सोमानी कपड़ा व्यवसायी वाले की गली में पहुंचकर जमा हो रहा है. उक्त गली में घुटने भर पानी जमा है जो लोगों के घर आंगन में भी प्रवेश कर रहा है जहां लोगों की फिर से मुसीबतें बढ़ी हुई है. सेवानिवृत शिक्षक दिलीप सिन्हा के घर के परिसर में भी बरसात का पानी जमा हो गया है. इंटर हाईस्कूल रोड, सहित शीशागाछी में टीवीएस शो रूम की सामने वाली गली तथा मेलाग्राउंड के इर्द गिर्द भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं लगातार बारिश से बच्चों को समय पर स्कूल आने जाने में दिक्कतें हो रही है. हाट बाजार में भीड़ ना के बराबर होने से दुकानदारी में मंदी नजर आने लगी है. सुबह के सुबह लक्ष्मी चौक में रोड किनारे सब्जी विक्रेताओं की उपस्थिति भी इस बारिश के चलते नगण्य होने से किचन में ताजी सब्जियों की कमी देखने को मिल रही है. उधर खेत खलिहानों में लबालब पानी भरा है. आसपास की नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है