ठंड से ठिठुर रहे लोग, कोहरे ने थामी वाहनों रफ्तार, विजिबिलिटी काफी कम
ठाकुरगंज में लोगों को ठंड से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. तो वहीं कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया है. जिस वजह विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है.
ठाकुरगंज.ठाकुरगंज में लोगों को ठंड से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. तो वहीं कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया है. जिस वजह विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इलाके में घने कोहरे के चलते चारों ओर अंधेरा सा छा गया है. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गयी. सामने से आते हुए वाहनों की रोशनी नजदीक आने पर दिखाई दे रही थी. कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आ रहे थे.
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा
लोग खुद को इस कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अलाव जलाकर लोग हाथ सेक कर ठंड में खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. काम से निकलने वाले लोगों को कोहरे और कड़ाके की ठंड में ज्यादा परेशानी हो रही है. ऐसे में लोगों के पास एक ही विकल्प बचता है कि अलाव का सहारा लिया जाए और कड़ाके की ठंड से बचा जा सके. कोहरे में सब कुछ धुंधला सा हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है