पटना के अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक

अल्प आयु के इन खिलाड़ियों का यह प्रथम प्रयास है,

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:13 PM

किशनगंज सिटी लाउंज रिसोर्ट, पटना में प्रथम खेलो चेस एकेडमी अंतरराष्ट्रीय ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ. इसमें नेपाल, श्रीलंका सहित अपने देश के तमिलनाडु,गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से कुल 344 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें अपने जिले से भी 7 खिलाड़ी शामिल थे जिनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा. इसआशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि अपने जिले के खिलाड़ियों में से रोहन कुमार 9 अंक में 5.5, हार्दिक प्रकाश 4.5,अंश साहा 4, रीवा अग्रवाल 3, विवान चौधरी 3, तनया अग्रवाल 3 एवं रौनक साहा भी 3 अंक अर्जित करने में सफलता पायी. अल्प आयु के इन खिलाड़ियों का यह प्रथम प्रयास है, अतः इस दृष्टिकोण से यह परिणाम भी आशाव्यंजक है जहां इन्होंने कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों से घंटों टक्कर ली. अपने खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर शतरंज संघ परिवार के मयंक प्रकाश, मोहम्मद कलीमुद्दीन, दीप कुमार,आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, सुनील कुमार जैन,डॉक्टर अशोक प्रसाद, आसिफ इकबाल, मुनव्वर रिजवी, पदम जैन, श्रीमती रिंकी झा, मोहम्मद तारिक अनवर, मेराज हसन, रवि राय, डॉक्टर शेखर जालान, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे,विशाल जैन, एजाज सोहेल, पूर्ण कुमार सिंह सहित अन्य दर्जन लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version