नेता जी की जयंती पर निकाली गयी प्रभात फेरी
शहर के सुभाष पल्ली चौक पर गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनायी गयी
किशनगंज. शहर के सुभाष पल्ली चौक पर गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी स्मारक समिति के सदस्यों के द्वारा सुभाष पल्ली से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी भी निकाली गयी. साथ ही नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, सुभाष चन्द्र बोस कमेटी के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद देवेन्द्र यादव, पार्षद अंजार आलम, वरिष्ठ समाजसेवी जाहिदुरहमान, समिति के कोषाध्यक्ष अजय सिन्हा, सुबीर मजूमदार मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए इंसान स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्र गान गाया. कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि महान देशभक्त, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, दिल्ली चलो जैसे नारों से लोगों में देशभक्ति की भावना को उजागर किया और स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने की अलख जगायी. उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है. आज का दिन इस करिश्माई नेता, प्रेरक व्यक्तित्व और महान योद्धा को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. मौके पर समाजसेवी स्माइल नवी, कांग्रेस उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, शंभु यादव, दिलीप घोष, डी एन सरकार, मंजर आलम, प्रदीप कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है