नए वर्ष में नए स्वरूप में दिखेगी ठाकुरगंज स्टेशन की तस्वीर

नए वर्ष में नए स्वरूप में दिखेगी ठाकुरगंज स्टेशन की तस्वीर

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:56 PM
an image

ठाकुरगंज. नए र्ग्ष पर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन नए स्वरूप और नई सुविधाओं के साथ नजर आने वाला है. स्टेशन को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अमृत भारत योजना के तहत मॉडल बनाया जा रहा है. पूरे रेलवे स्टेशन का दृश्य बदल चुका है. रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य प्रगति पर है. 2025 के मार्च माह तक सभी सुविधाओं के साथ नए स्टेशन का काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. 27 करोड़ 8 लाख रुपये से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई कामों को पूरा करवाया जाना है .

बदला-बदला नजर आएगा ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन

अमृत भारत योजना के तहत इस रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसमें यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, सामान्य और वीआईपी वेटिंग रूम, और प्रीमियम रूम जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है. साथ ही, आने वाले नए साल में स्टेशन में कई बदलाव देखने को मिलेगा, जहां प्लेटफार्मों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा, जिससे यह और भी आकर्षक दिखेगा. पूरे रेलवे स्टेशन को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव मिल सके.

क्यों जरूरी है यह योजना

ठाकुरगंज रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता थ्, ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया हे में प्लेटफार्म पर कई मुलभुत सुविधाओं की कमी है , प्लेटफार्म पर सेड नहीं है जिससे बरसात और गर्मी में यात्रियों कों उतरने-चढ़ने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उस समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद जगी है. नए आरओभी पर लिफ्ट या एक्सीलेटर लगाकर लोगो विशेषकर बुजुर्गो को आराम दिया जाएगा ऐसी संभावना लोगो को थी

रेलवे स्टेशन पर विकास के ये काम होने है

यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. इसके आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण और विकास होगा. गाड़ियों की अलग-अलग पार्किंग की सुविधा शुरू की जाएगी. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, प्रवेश कक्ष बनाए जाएंगे. महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और प्रतीक्षालय, नए वीआईपी कक्ष और बुकिंग काउंटर, पूरे रेलवे स्टेशन के अंदर के भाग का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म पर सेल्टर, दिव्यांगों के लिए नए शौचालय ब्लॉक और वाटर बूथ, बेहतर साइनेज, स्मारकीय झंडे, बेहतर फर्नीचर, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज और लिफ्ट सुविधा के विकास कार्य पूरे करवाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version