प्रभात खबर का नया पौधा, नया जीवन मुहिम एक अनूठी पहल – राहुल गलगलिया. गलगलिया थाना परिसर में शुक्रवार को प्रभात खबर के द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में कुल 51 फलदार पौधे लगाये गये. इस मौके पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब अधिक से अधिक पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. पौधे हमें आक्सीजन देते हैं. बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा. प्रभात खबर के नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत आज थाना परिसर में 51 पौधे लगाये गये. थानाध्यक्ष ने प्रभात खबर की मुहिम नया पौधा नया जीवन की तारीफ करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में सामाजिक सरोकार से जुड़ी यह एक अनूठी पहल है. उन्होंने ने कहा कि प्रभात खबर समाचार के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है. पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति को प्रति वर्ष में कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए. समाज सेवी दीनानाथ शर्मा ने कहा कि आज जो पौधे लगाये गये हैं, वृक्ष बनने तक इसकी सेवा व सुरक्षा होनी चाहिए. उन्होंने अभियान की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और कहा कि प्रभात खबर की मुहिम कि मैं मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं. पेड़ पौधे हमारे लिए पूजनीय है. हमारे जीवन रक्षक हैं. इस अभियान से जुड़कर शहर व गांव को हरा-भरा करने का कार्य किया जायेगा. मेरी सभी से अपील है कि एक एक पौधा जरूरी लगाएं. इस मौके पर भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. प्रभात खबर की इस मुहिम से हमें और पर्यावरण की सेवा करने का मौका मिलने जा रहा है. नया पौधा नया जीवन अभियान का हिस्सा बनकर इसे वास्तविक लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करेंगे. मैं अपने सभी सहयोगी के साथ मिलकर हर साल पौधे लगाने का कार्य करेगे. इस मौके पर गलगलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ब्रज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, समाजसेवी दीना नाथ शर्मा, प्रवीन कुमार, एसआई भूषण झा, विजय प्रताप यादव, छबीला हजारे, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है