एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि के अवसर पर पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:13 PM

किशनगंज.प्रखंड के भुवन नगर फुलवारी पंचायत में शाखा परिसर में शाखा के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक एकनाथ रानाडे की पुण्यतिथि के अवसर पर पौधरोपण किया गया. साथ ही उनके जीवन पर स्वयं सेवक के बीच चर्चा की गयी. आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह देव दास ने बताया कि एकनाथ रानाडे जिनका जन्म 19 नवंबर 1914 अमरावती में हुआ था. पढ़ाई पूरी करते हुए 1926 से संघ के स्वयंसेवक बने एकनाथ रानाडे का नाम आते ही कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद स्मारक शीला के निर्माण के लिए आंदोलन करने एवं सफलतापूर्वक स्मारक का निर्माण करने की प्रसिद्धि प्राप्त है. इन सभी विषय पर बच्चों के बीच चर्चा करते हुए उनकी जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए. अंत में बच्चों द्वारा औषधि एवं देव दुर्लभ महुआ, अर्जुन, बेल, अमलतास, टिकोमा गुलमोहर के बारे में चर्चा करते हुए पौधरोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version