महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने को ले जगह-जगह किया जा रहा पौधरोपण :देवदास

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के उद्देश्य से जिले में जगह-जगह पौधारोपण कर जन- जागरण अभियान चलाया जा रहा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:06 PM

किशनगंज.पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में पौधरोपण सप्ताह अंतर्गत यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के उद्देश्य से जिले में जगह-जगह पौधारोपण कर जन- जागरण अभियान चलाया जा रहा हैं. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह संयोजक, उतर बिहार,देवदास जी ने शिवाजी नगर संयुक्त विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवकों के सहयोग से शहर के मछमरा में पौधारोपण किया गया. पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय अधिकारी देवदास ने कहा कि इस माह के 14 जनवरी से प्रयागराज (यूपी) में महाकुंभ स्नान का शुभारंभ होने जा रहा है. इस निमित यहां से भी बहुत श्रद्धालु जाने की तैयारी कर रहें होंगे इसलिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पौधारोपण सप्ताह मनाने के क्रम में जिले के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि यहां के श्रद्धालु अपने साथ कपड़े का थैला और एक थाली लेकर ही महाकुंभ स्थान में पहुंचेगें. अन्यथा वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए एक थाली और एक कपड़े का थैला का सहयोग करें. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा पॉलिथीन का कोई पात्र उपयोग में न लाया जा सकेगा और महाकुंभ को पॉलिथीन और डिस्पोजेबल थाली से मुक्त हरित कुंभ बनाने का संकल्प पुरा किया सकेगा. पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के केन्द्रीय इकाई के सहयोग में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उतर बिहार प्रांत इकाई भी जन जागरण अभियान में जुटा है. इसके लिए पुरे प्रांत में जगह-जगह जिला अंतर्गत विगत 31 दिसम्बर से 6 जनवरी तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाते हुए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि शहर के मछमरा सहित डुमरिया, कुम्हार बस्ती एवं खिखीर बस्ती इत्यादि स्थानों में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version