उमवि गाछपाड़ा में किया गया पौधरोपण

गाछपाड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये विद्यालय परिसर में फल व छाया देने वाले 10 पौधे लगाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 7:42 PM

किशनगंज. गाछपाड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये विद्यालय परिसर में फल व छाया देने वाले 10 पौधे लगाये गये. साथ ही पेड़ को सुरक्षित रखने के लिये उनकी घेराबंदी की गयी. धरा को हरा भरा व जीवन को बचाने के लिये सभी से पौधरोपण करने के लिये सबों से आग्रह किया कि अपने आस- पास ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें. विद्यालय के सभी शिक्षक, तालीमी मरकज़ एवं रसोइयों ने पौधरोपण में बढ़चढ़ भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षक शाहिदुर रहमान, रिज़वान आलम, सौरभ कुमार, गणेश पासवान, मो हुसैन आज़ाद, सुब्रतो चक्रवर्ती, उदय चौधरी, गीता देवी, अजीजुल हक, तजकेरा खातून, बेलनुर खातून मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version