कदम-कदम पर पौधे लगाने से स्वस्थ होगा मानव जीवन : प्रणव

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर व हाटगांव मदरसा वार्ड सात में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:22 PM

किशनगंज.टेढ़ागाछ ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर व हाटगांव मदरसा वार्ड सात में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण किया गया. जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने बताया कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा, जब कदम-कदम पर पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है. बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खनन अधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर, बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी अंलंदु कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि तौशिफ आलम, जई शुभम भारती, तकनीकी सहायक प्रहलाद कुमार, मुखिया तसनीफ अतहर, वार्ड सदस्य मिस्टर आलम, शिक्षक मंजूर जहांगीर आलम, राकिब आलम, बीआरपी व गणमान्य लोगों ने पौधरोपण किया.

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

किशनगंज.पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में दौला पंचायत सरकार भवन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया. जिला पदाधिकारी ने पौधरोपण से जलवायु में होने वाले परिवर्तन से संबंधित जानकारी दी. ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत वृहत पैमाने पर पौधरोपण करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया कि रोपित किये गये पौधों की देखभाल अच्छे तरीके से करना सुनिश्चित करें. ताकि पौधों की उत्तरजीविता शत-प्रतिशत रहे. मौके पर स्पर्श गुप्ता, उप विकास आयुक्त, जिप अध्यक्ष, कोचाधामन विधायक, प्रमुख सहित पंचायत के मुखिया आदि मौजूद थे.

————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version