15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल में घूसपैठियों की पीएम ने चर्चा कर की यहां की जनता की तौहीन : ओवैसी

सीमांचल में घूसपैठियों की पीएम ने चर्चा कर की यहां की जनता की तौहीन : ओवैसी

ठाकुरगंज/बहादुरगंज. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत के धसीकुड़ा हाट और बहादुरगंज कॉलेज ग्रांउड में एआइएमआइएम सुप्रिमो असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कई तीखे सवाल विरोधियों से किये और प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आप सीमांचल आकार घुसपैठियों की चर्चा कर यहां की जनता की तैहीन कर रहे है. उन्होंने सवाल किया की पिछले दस साल से आप सत्ता में हैं, अगर सीमांचल में घुसपैठिंया हैं तो आप और आपकी सरकार क्या कर रही है. कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद को निशाने पर लेते हुए उनके एक बयान की पांच वर्ष में ढेड़ लाख किलोमीटर पैदल चलने पर तंज कसते हुए कहा कि आप पांच वर्ष में ढेर लाख किलोमीटर पैदल चल कर कुछ नहीं कर पाए में ओर मेरा सांसद प्रत्याशी केवल दस मिनट खरखरी महानंदा नदी में पैदल चले तो आज पुल बन रहा हैं. इस दौरान उन्होंने राजद के एमवाई समीकरण पर सवाल उठाते हुए लोगों से अपील की अख्तरुल ईमान को वोट देकर सांसद भवन भेजें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप लोगों के दुआ से अख्तरुल ईमान जीतता है तो किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में एक एक कार्यालय होगा. जिससे आम आदमी को कोई परेशानी होने पर वह कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.इस दौरान उन्होंने सीमांचल के हित में काम करने का दावा किया, उन्होंने कहा कि जब से मजलिश ने सीमांचल में काम शुरू किया तब से मोदी की जुबान पर भी सीमांचल का नाम आ गया. उन्होंने मतदान के दिन इतिहास रचने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बिलकिश बानो की चर्चा करते हुए जदयू और भाजपा को एक ही ही बताया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को छुते हुए लोगों को अपने पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं एआइएमआइएम के सांसद प्रत्याशी अख्तरुल ईमान ने भी अपने संबोधन में भाजपा, कांग्रेस पर जम कर हमला किया. इस मौके पर हैदराबाद नामपल्ली विधायक माजिद हुसैन, जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हेबर बाबा, प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हसन आजाद अररिया जिला अध्यक्ष रहमत अली, गुलाम हसनैन, मुखिया प्रतिनिधि शाहिर अनवर उर्फ टोनी सरपंच प्रतिनिधि नासीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज उर्फ कल्लू,जिला सचिव राहील अख्तर, सहाबुद्दीन, अमेरुल हक,अहमद हुसैन, जब्बार आलम, मुमताज नैय्यर अजहर आलम के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे वहीं मंच संचालन इंजिनियर उबेदुल्लाह व नवाज शरीफ ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें