किशनगंज.जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व परिवार नियोजन दिवस का साथ-साथ आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जहां गर्भवती महिलाओं को आवश्यक देखभाल सेवा प्रदान किया जाएगा. वहीं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया जाएगा. ताकि सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके.साथ ही योग्य महिलाओं को बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर रखने के लिये प्रेरित किया जाएगा. इसके लिये उपलब्ध अस्थायी व स्थायी साधनों से उन्हें अवगत कराते हुए उपलब्ध सेवाओं का लाभ उन्हें पहुंचाया जाएगा.
स्वस्थ मां से ही स्वस्थ बच्चे का जन्म संभव
सिविल सर्जन डा राजेश कुमार ने बताया कि स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं. इसलिये गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है. सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व चार जांच जरूरी है. इससे प्रसव संबंधी जटिलता का पता लगाकर समय पर इलाज संभव हो पाता है. वहीं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने में ये मददगार होता है. जो मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के लिहाज से जरूरी है.
जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये परिवार नियोजन जरूरी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा मुनाजीम ने बताया कि आम लोगों को बेहतर मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर महीने सभी पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन दिवस आयोजित किया जाता है. इस क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य संसथानों में विशेष आयोजन किया जाएगा. इसमें योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही गर्भ निरोध के लिये उपलब्ध बास्केट ऑफ च्वाइस में से जरूरी संसाधन जरूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा.मातृ-शिशु स्वास्थ्य की बेहतर बनाना लक्ष्य
जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी को लेकर विभागीय प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व परिवार नियोजन दिवस इसकी महत्वपूर्ण कड़ी है. सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत जहां गर्भवती महिलाओं का एचआईवी, सिफेलिस, खून, पेशाब, वजन, ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच करते हुए प्रसव पूर्व इतिहास की जानकारी जुटाई जाती है. वहीं आयरन व कैल्सियम की गोली, टीबी इंजेक्शन सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाती है. वहीं परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिये इसके स्थायी उपाय के साथ-साथ गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, योग्य दंपति को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है