पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला मार्च
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला मार्च
ठाकुरगंज
ईद मिलादुन्नबी को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन ने शहर में संयुक्त रूप से फ्लैंग मार्च निकाला गया. बताया गया कि यह फ्लैंग मार्च लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से निकाला गया. इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा ने बताया कि आगामी दिनों में कुछ महत्त्वपूर्ण त्योहार हैं. ठाकुरगंज में हमेशा ही सभी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाते रहे हैं. इस संबंध में पहले ही सभी धर्मावलंबियों के साथ बैठक ली जा चुकी है. जहां सभी को समझाइश दी गई है कि त्योहार भाईचारे के साथ मनाना है. आज फ्लैंग मार्च के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से संवाद किया है. जहां लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास भी किया गया है. ठाकुरगंज थाना से निकल कर फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग, प्याज पट्टी, मल्लाह पट्टी महावीर स्थान, मस्तान चौक होते हुए शहर भर में निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है