पोस्टर चिपका पुलिस मतदान के लिए कर रही जागरूक

किशनगंज पुलिस के द्वारा शहर में पोस्टर के माध्यम से लोगों से मतदान करने अपील की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:34 PM
an image

किशनगंज.लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए उन्हें जागरूक करने के लिए किशनगंज पुलिस के द्वारा शहर में पोस्टर भी चस्पाये जा रहे है. पोस्टर के माध्यम से लोगों से मतदान करने अपील की जा रही है. मालूम हो कि जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है. मतदान का है त्यौहार किशनगंज वोट के लिए है तैयार 26 अप्रैल दिन शुक्रवार इसी स्लोगन के साथ पोस्टर चिपका कर लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की जा रही है. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाये जाने को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है. चेक पोस्टों में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.साथ ही लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील भी की जा रही है.मतदाता भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Exit mobile version