पुलिस ने 11 शराबियों को किया गिरफ्तार, तीन बोतल शराब जब्त

पैक्स चुनाव की मतगणना के पहले ठाकुरगंज पुलिस ने शराब पीने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार कर किशनगंज कारा भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 7:50 PM
an image

ठाकुरगंज. पैक्स चुनाव की मतगणना के पहले ठाकुरगंज पुलिस ने शराब पीने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार कर किशनगंज कारा भेजा है. इस दौरान पुलिस ने तीन बोतल विदेशी शराब, मतगणना के कागजात के साथ-साथ वाहन चालक को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह नगर में पुलिस बल के साथ वे गश्त लगा रहा थे. तभी महावीर स्थान के समीप हटिया जाने वाली सड़क किनारे दो चार पहिया वाहन संदिग्ध अवस्था में दिखे. जिसके बाद वाहन की जांच क्रम में चालक शराब के नशे में धुत मिला. साथ ही पूछताछ में उसने बताया कि 11 अन्य लोग बगल वाले कमरे में छिपे हुए हैं. जिसके बाद कमरे की तलाशी लेने पर 11 लोग दो केन बीयर व एक बोतल शराब के साथ मिले. सभी लोग शराब के नशे में धुत थे. कुछ लोग नगर व अधिकांश लोग खारूदाह निवासी थे. सभी आरोपितों पर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किशनगंज कारा भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version