20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये आरोपित की निशानदेही पर सदर थाना की पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला चोरी का सामान

पुलिस ने शहर के एनएच सर्विस रोड में संवेदक आर एन चौधरी के बंद घर में एक करोड़ रुपये मूल्य का सोना व 20 लाख रुपये नगदी चोरी के मामले में भारी मात्र में आभूषण बरामद किया है.

किशनगंज. पुलिस ने शहर के एनएच सर्विस रोड में संवेदक आर एन चौधरी के बंद घर में एक करोड़ रुपये मूल्य का सोना व 20 लाख रुपये नगदी चोरी के मामले में भारी मात्र में आभूषण बरामद किया है. पुलिस ने चुरायी गयी चार केजी 367 ग्राम चांदी, 186.43 ग्राम सोना व 66.5 ग्राम डायमंड का नेकलेस बरामद किया है.

मामले में जेल भेजा गया आरोपित बप्पी सिंह इतना शातिर था कि उसने चुराए गए जेवरातों को छिपाने का ठिकाना भी तलाश लिया था. आरोपित बप्पी ने चुराए गए जेवरातों को बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी स्थित अपने घर के पीछे मिट्टी के नीचे छिपा कर रखा था. पुलिस की टीम जानकारी पर आरोपित के घर पहुंची. पुलिस की टीम के द्वारा जमीन की खुदाई कर जेवरात बरामद किये गये. दरअसल रेलवे संवेदक के घर एक करोड़ रुपए से ज्यादा के मूल्य के जेवरात व कैस चोरी मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की गुप्तचर टीम लगातार गोपनीय तरीके से कार्य कर रही है. गुप्तचर की मदद से घटना के उद्भेदन के बाद भी गुप्तचर टीम पकड़े गए बदमाशों के बारे में सूचना संकलन कर रही . लगातार किए जा रहे सूचना संकलन के बाद पुलिस को चुराए गए जेवरातों को छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी. इसी मामले में पूर्व में भी पुलिस चोरी का एक लाख 28 हजार रुपए, 35 ग्राम सोना व दो केजी 400 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद कर चुकी है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले में चुराए गए रुपए व सोने की बरामदगी को लेकर लगातार कार्रवाई जारी थी. पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की गई थी. पूछताछ में कुछ इनपुट भी मिले थे. इसी कड़ी में चुराये गये जेवरात बरामद किये गये है. बरामद किए गए जेवरात की कीमत 25 लाख रुपए है. एसपी ने कहा कि मामले में पुलिस ने एक फरवरी को इस चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए तीनों बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है. साथ ही कुछ सामान भी बरामद किये गये थे. ———————————–

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी होंगे पुरस्कृत – एसपी

एसपी ने बताया कि

टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरुस्कृत किया जाएगा. टीम में शामिल एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, सन्नो परवीन,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण, नीतीश कुमार, कांस्टेबल कन्हैया कुमार, ब्रज किशोर, गुड़िया रानी, गृहरक्षक चालक हरेंद्र कुमार, क्यूआरटी टीम तकनीकी सेल के इरफ़ान हुसैन व रवि रंजन को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें