किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने रविवार को शहर के दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार बारी-बारी से पूजा पंडालों में पहुंच रहे थे. अपर थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाये जाने को लेकर पुलिस शहर में स्थित सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रही है, जिससे सुरक्षा को लेकर हर संभव उपाय किये जा सके. पुलिस व प्रशासन की टीम यह भी देख रही है कि किन-किन पूजा पंडालों में अत्याधिक भीड़ होती है, ताकि व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके.
दुर्गा पूजा को लेकर चला वाहन चेकिंग अभियान
किशनगंज. दुर्गा पूजा पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कई जगहों व किशनगंज शहर के अलग-अलग स्थानों व चेक पोस्ट पर चेकिंग की गयी. साथ ही रामपुर, फरिंग्गोला, सहित बंगाल की सीमा के समीप वाले सभी चेक पोस्ट पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जांच में बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात, ट्रिपल लोडिंग आदि के मामले में जुर्माना वसूला गया. करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूली गयी. खासकर ट्रिपल लोडिंग व लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है