Loading election data...

मशाला दुकान में हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने दूसरे ही दिन किया उदभेदन

शहर के एक मशाला दुकान में बीते बुधवार की रात्रि हुई भीषण चोरी की घटना के दूसरे दिन ही बहादुरगंज पुलिस ने मामले का उदभेदन कर दिया. पुलिस ने चोरी गये लगभग दो लाख की राशि के सामानों के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:02 PM

चोरी का सामान बरामद, चोर गिरफ्तार बहादुरगंज. शहर के एक मशाला दुकान में बीते बुधवार की रात्रि हुई भीषण चोरी की घटना के दूसरे दिन ही बहादुरगंज पुलिस ने मामले का उदभेदन कर दिया. पुलिस ने चोरी गये लगभग दो लाख की राशि के सामानों के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया. गिरफ्तार चोर 22 वर्षीय अजमत पिता मोहीसुद्दीन बहादुरगंज के फुलवन गांव के निवासी है. बतातें चलें कि बीते बुधवार की देर रात शहर के गुदड़ी बाजार स्थित फिरदौस आलम पिता स्व साबिर आलम के मशाले के दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना में चोरों ने दुकान से इलाइची, लोंग, जीरा, कालीमिर्च, लालमिर्च व कतरी सुपाड़ी जैसे कई कीमती सामानों को दुकान से उड़ा ले गया था. इस बीच दुकानदार की शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस ने 164 / 2024 में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत दूसरे दिन ही घटना में संलिप्त चोर को धर – दबोचा एवं चोरी गये सारे सामानों को बरामदगी करने में सफलता पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version