चुनाव को ले पुलिस लगातार चला रही वाहन चेकिंग अभियान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किशनगंज पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:54 PM

किशनगंज.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किशनगंज पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रही है. गुरुवार को जिला में कई चेकपोस्ट व महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर के रामपुर, फरिंगगोला मद्य निषेध चेकपोस्ट सहित कई जगहों पर गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान थानाध्यक्ष लगातार चेक पोस्ट पर मौजूद थे. विशेष रूप से यह जांच की जा रही है कि किसी के द्वारा रुपये तो नहीं ले जाये जा रहे हैं. मालूम हो कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रूपये खपाये जाने की आशंका रहती है. ऐसा कतई न हो इसके लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही शराब तस्करी न हो इसे लेकर भी जांच की जा रही है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्टों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version