एक बंगलादेशी नागरिक को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ
एक बंगलादेशी नागरिक को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ
किशनगंज. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. रविवार को शहर के खगड़ा कालू चौक के पास से पकड़ा गया बांग्लादेशी व्यक्ति सैफुल इस्लाम (43 वर्ष) साजलापुर जिला गामबंडा का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खगड़ा कालू चौक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि उसके पास भारत में रहने का कोई वैध कागजात उपलब्ध नहीं था. एसपी ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. संबंधित एजेंसी से भी संपर्क साधा जा रहा है. इधर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित के पास भारत में प्रवेश या निवास के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं. आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब और कैसे भारत में प्रवेश किया और यहां किन गतिविधियों में संलिप्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है