रेलवे संवदेक के घर में भीषण चोरी मामले में पुलिस संदिग्धों से कर रही सघन पूछताछ

रेलवे संवेदक आरएन चौधरी के बंद घर में एक करोड़ रुपए मूल्य का सोना व बीस लाख रुपए नगदी चोरी मामले की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 8:22 PM
an image

किशनगंज.शहर के एनएच सर्विस रोड पेट्रोल पंप के समीप रेलवे संवेदक आरएन चौधरी के बंद घर में एक करोड़ रुपए मूल्य का सोना व बीस लाख रुपए नगदी चोरी मामले की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. मामले में जल्द ही खुलासा हो सकता है. हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस घटना के उद्भेदन की दिशा ने लगातार प्रयास कर रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है. घटना ने जो भी लोग संलिप्त है इसका खुलासा जल्द हो जाएगा. इधर घटना को लेकर एसपी सागर सागर ने स्वयं भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है. एसपी ने घटना स्थल पर सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की है. घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी ने थानाध्यक्ष को भी दिशा निर्देश दिया है. वहीं दर्ज कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है. घटना स्थल से कई साक्ष्य भी संकलन किया गया है. घटना स्थल से फिंगरप्रिंट व फूट प्रिंट भी लिया गया है. पुलिस के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों को भी देखा गया है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version