जिले में पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेंकिंग अभियान

जिला के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा से लगने वाले चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहनों को रोकर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:44 PM

किशनगंज. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान भी चलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार जिला के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा से लगने वाले चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहनों को रोकर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी. पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान शक के आधार पर वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की गयी. वहीं कई वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया और उनका चालान भी काटा गया. साथ ही कागजात नहीं दिखाने वाले वाहनों को थाना लाया गया. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version