एक दर्जन वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना

एसपी सागर कुमार के निर्देश पर जिले में कई जगहों व शहर के अलग अलग स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:32 PM

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

किशनगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर जिले में कई जगहों व शहर के अलग अलग स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके साथ ही सभी चेक पोस्ट पर भी वाहन चेकिंग की गयी. सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्ट पर सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी सुबह 11 बजे के बाद से ही चेक पोस्टों में तैनात होकर वाहन जांच कर रहे थे. जिसमें फरिंगगोला, रामपुर आदि स्थानों में वाहन जांच की जा रही थी. वाहन जांच में बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात, ट्रिपल लोडिंग आदि में जुर्माना की राशि वसूल की गयी. करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गयी. खासकर ट्रिपल लोड पर पुलिस की खास नजर थी. लहरिया कट बाइक चलने वालों पर पुलिस की नजर थी. एसपी के निर्देश पर जांच के बाद नियमतः जुर्माना किया गया. रामपुर, फरिंगोला, एमजीएम रोड स्थित चेक पोस्ट सहित बंगाल सीमा के समीप वाले सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही वाहनों में शराब आदि की चेकिंग की जा रही थी. कार की डिक्की की भी तलाशी ली जा रही थी. चेक पोस्ट से गुजरने वाले किसी वाहन बिना जांच के आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version