पुलिस पदाधिकारियों को नये कानून की बारिकियों से प्रशिक्षण में कराया अवगत
पुलिस सभागार भवन में जिले के पुलिस पदाधिकारियों को मंगलवार को भी दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में दिया गया.
किशनगंज. पुलिस सभागार भवन में जिले के पुलिस पदाधिकारियों को मंगलवार को भी दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में दिया गया. एक जुलाई से कानून की धाराओं में किये जाने वाले बदलाव को लेकर पुलिस सभागार भवन में जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में दिया गया. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता है. प्रशिक्षण तीन शिफ्ट में दिया जा रहा है जिसमें वेब माध्यम से लाइव प्रसारण के जरिये पुलिस कर्मियों को नए धाराओं के बारे में बताया जा रहा है. जिलेभर के सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि कानून ने कुछ बदलाव किए गए हैं. कुछ धाराओं को नए नाम भी दिए गए हैं. एसपी ने कहा कि नए कानून में डिजिटल साक्ष्य पर विशेष जोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है