हत्या के आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
माननीय न्यायालय के आदेश पर बहादुरगंज पुलिस ने बुधवार को डुगडुगी बजाकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर इश्तेहार चस्पा किया.
बहादुरगंज. माननीय न्यायालय के आदेश पर बहादुरगंज पुलिस ने बुधवार को डुगडुगी बजाकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर इश्तेहार चस्पा किया. मामला थाना क्षेत्र के चीकाबाड़ी का है. जहां पुलिस ने हत्याकांड में फरार पति-पत्नी की जोड़ी आरोपित ताहिर पिता स्व रुस्तम अली एवं नाजरा बेगम पति ताहिर के घर जाकर इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में घटित हत्या कांड के आरोपित ताहिर की दो पत्नी थी. जिसमें एक पत्नी का शव आरोपित के घर के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया था. मामले में मृतिका के पिता ने दामाद व बेटी की सौतन हत्या का मामला दर्ज किया था. आरोपित के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 55/2012 के तहत धारा 302/34 भादवि के तहत मामला दर्ज है. मामले में तत्कालीन अनुसंधानकर्ता के द्वारा कांड का अनुसंधान करते हुए दोनों आरोपित को जेल भेजकर उनके विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दायर किया गया था. इस बीच न्यायालय से गैर जमानती वारंट निर्गत होने के बाद से ही दोनों आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे थे. प्रकरण की गंभीरता को देख न्यायालय द्वारा फरार दोनों आरोपितों के विरुद्ध कुर्की जब्ती संबंधी इस्तेहार की तामिला को देखते हुए पुलिस आरोपित के घर पर गयी एवं डुगडुगी बजाकर आरोपित के घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है