छठ कर रहे पुलिस कर्मियों को मिली छुट्टी
किशनगंज जिला बल में पदस्थापित 20 प्रतिशत कर्मी कर रहे छठ पर्व
किशनगंज. किशनगंज जिला बल में पदस्थापित 20 प्रतिशत कर्मी छठ पर्व कर रहे हैं. उनकी ओर से छठ पर्व को लेकर दिये गये आवेदनों के आधार पर एसपी सागर कुमार ने उनकी छुट्टी स्वीकृत की है. छठ पूजा का व्रत रखने वालों में अधिकांश महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं. छठ व्रत करने वाले पुलिसकर्मियों ने पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे स्वीकृत किया गया है. छठ करने वाले ज्यादातर पुलिसकर्मी पुलिसलाइन में पदस्थापित हैं. उन्हें भी व्रत के दौरान जिम्मेदारियों से मुक्त रखा गया है ताकि वे इस महापर्व को नियम व धर्म के अनुसार पूरा कर सकें. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी इस बार पहली बार छठ कर रही है. इस कारण उन्हें छुट्टी भी मिली है लेकिन उनके पति को छुट्टी नहीं मिली है. उनके पति किशनगंज सदर थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है