किशनगंज.जिले के पोठिया प्रखंड के अर्राबारी थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग बच्ची को स्थानीय पुलिस ने बुधवार को सदर थाना क्षेत्र से बरामद की है. पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपरहण के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. मामले में नाबालिग के पिता ने 29 जनवरी को अर्राबारी थाना में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसके बाद से ही पुलिस नाबालिग बच्ची की बरामदगी में जुटी हुई थी. पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है