प्रतिनिधि, ठाकुरगंज
बता दें कि बुधवार को अबू ताहिर अपनी पत्नी के साथ निबंधन कार्यालय पहुंचा था. इससे पूर्व उसने बैंक ऑफ बड़ौदा से ढाई लाख रुपये की निकासी की थी. रुपये को उसने अपने डिक्की में रखा था. वो निबंधन कार्यालय पहुंचा और अपनी पत्नी को बाइक के पास छोड़कर जरूरी कार्य करने लगा. इधर पूर्व से ही रेकी कर रहे अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल से उसके बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये निकाल लिया. जब तक उसकी पत्नी देख पाती बदमाश भागने लगा और रास्ते में अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला. इस दौरान लोगो ने बदमाशों के बाइक का नंबर नोट कर लिया था. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दिया. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अपराधियों की पहचान महिला से कराकर आरोपी को चिह्नित किया गया तो वो जलपाईगुड़ी फाटापोखर निवासी पाये गये. ठाकुरगंज पुलिस उक्त स्थान पर गयी और छापेमारी कर उसके घर से एक लाख रुपया बरामद कर लिया. घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक का भी पता चल गया है. पुलिस को बरामद करने के लिए भेजा गया है और आरोपित जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है