बहादुरगंज. बहादुरगंज पुलिस ने बीते गुरुवार की देर रात एनएच 327 ई पर महादेवदिघी चौक के समीप विदेशी शराब लदे एक स्विफ्ट कार को जब्त करने मे सफलता पायी है. जप्त वाहन से 208 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के बीच वाहन चालक और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. इस बीच पुलिस जप्त वाहन को थाने पर लेते आयी और मामले की छानबीन में जुट गयी. बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार नें शराब की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जप्त शराब में रॉयल चैलेंज 375 एम एल की 104 बोतल , इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल की 114 बोतल, रॉयल स्टेग 375 एमएल की 127 बोतल एवं मेकडवेल्स नंबर 01 375 एमएल की 212 बोतल शामिल है. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई को लेकर पुलिस एलआरपी चौक पर वाहन जांच अभियान में शुरू कर दिया. इसी क्रम में किशनगंज की ओर से आ रही बीआर 28जेड 4291 नंबर की एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट वाहन चेक पोस्ट पर पहुंचा और पुलिस को चकमा देते हुए बहादुरगंज – अररिया मुख्य मार्ग से निकलने के प्रयास में जुट गया. मौके की नजाकत को भांपकर पुलिस ने भी हाइवे पर वाहन का पीछा शुरू कर दिया. पुलिस वाहन को पीछा करते देख तस्कर अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है