पुलिस ने 259 लीटर विदेशी शराब की जब्त

पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में एनएच 327 ई नूरी चौक के समीप बंगाल की ओर से आ रही सफारी गाड़ी से 259 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:43 PM

ठाकुरगंज. पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में एनएच 327 ई नूरी चौक के समीप बंगाल की ओर से आ रही सफारी गाड़ी से 259 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि नियमित जांच के क्रम में सफारी गाड़ी के अंदर से विभिन्न ब्रांडों की अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी. मौके का फायदा उठाकर गाड़ी का चालक फरार हो गया. लेकिन सफारी गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि बिहार बंगाल सीमा के गलगलिया चेकपोस्ट पर शराब तस्करी को रोकने के लिए चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. जहां उत्पाद विभाग के कर्मी तैनात हैं और नियमित जांच का दावा किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद इस गाडी का निकल जाना कई सवाल तो खड़े करता ही, इस सड़क पर मौजूद कुर्लिकोट थाना की जांच प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात सिमलबाड़ी से 11 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति श्रीराम बेगूसराय जिले का रहने वाला है. आरोपी को प्रखंड के सिमलबाडी स्थित एक डेयरी फॉर्म से पकड़ा गया है. यह कार्रवाई एएलटीएफ प्रभारी रविशंकर के नेतृत्व में की गयी. पुलिस की टीम को उक्त स्थल पर शराब लाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी के क्रम में शराब बरामद किया गया. शराब कहां से लाया गया पुलिस इसकी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version