ठाकुरगंज. अमानवीय तरीके से पशुओं के परिचालन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुर्लिकोट थाना की पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है. चार वाहनों पर लदे 56 मवेशियों को बुधवार को जब्त किया गया. जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रूपये बतायी जाती है. मौके से पुलिस ने चार वाहनों को जब्त कर आठ आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
56 मवेशी बरामद
कुर्लिकोट थाना प्रभारी सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि अवैध पशु परिवहन के दौरान चार ट्रक में भरी 2 9 गाय और 1 सांड और 26 बछड़े को बरामद किया गया है. दुधारू मवेशी की कीमत 35 लाख रुपए हैं. उन्होंने बताया कि एसपी सागर कुमार द्वारा अवैध पशु परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. मुखबिर से पशुओं के अवैध परिवहन को लेकर सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई.
करनाल से नलबाड़ी ले जाये जा रहे थे पशु
40 मवेशी के चार ट्रकों हरियाणा के करनाल के गुप्ता डेयरी फ़ार्म से असम के नलबाड़ी जिला के असम कृषि उत्पाद एवं ग्रामीण अवसंरचना विकास सोसाइटी –अपरिड्स को सप्लाय होना था. जिने मवेशी की तस्करी का दावा कुर्लिकोट पुलिस कर रही है ट्रक के साथ चल रहे कागजात को यदि देखा जाय तो ये मवेशी असाम के एक सरकारी संस्था को सप्लाय किये जाने थे. बताते चले असाम सरकार की यह संस्था प्राथमिक कृषि क्षेत्र में किसानों को डेयरी के क्षेत्र में सहायता प्रदान करती है. ऐसी संभावना प्रकट की गई है की ये मवेशी उसी उदेश्य के लिए ले जाई जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है