22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को किया जब्त

प्रखंड के चिचुवाबाड़ी चौक के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने शुक्रवार को जप्त किया है. चमानीघाट से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को चिचुवाबाड़ी ओपी पुलिस ने जब्त कर लिया.

पोठिया.प्रखंड के चिचुवाबाड़ी चौक के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने शुक्रवार को जप्त किया है. चमानीघाट से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को चिचुवाबाड़ी ओपी प्रभारी पुअनि अखिलेश कुमार के द्वारा जांच हेतु रोका गया और बालू से संबंधित कागजात की मांग की गयी. लेकिन चालक द्वारा किसी प्रकार की माइनिंग रॉयल्टी नहीं दिखायी गयी. जिसके बाद बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर ओपी थाना में रखा गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बीते गुरुवार को एसडीएम लतिफुर्रहमान अंसारी एवं एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह तथा खनन अधिकारी ने संयुक्त रूप से बालू घाटों का निरीक्षण किया था और पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के सातमेरी घाट से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को मौके से जप्त किया गया था. वहीं इससे पूर्व भी डुबानोची ग्राम पंचायत के पानबाड़ा एवं गोरुखाल ग्राम पंचायत के कई इलाके में अभियान चलाकर वाहनों को जप्त किया गया था. चिचुवाबाड़ी ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. सरकार के आदेशानुसार जब तक घाटों से बालू के उत्खनन पर रोक है. तबतक छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें