गलगलिया पुलिस ने कोयला लदा ट्रक किया जब्त, चालक गिरफ्तार
गलगलिया पुलिस के द्वारा एनएच 327 ई पर अवस्थित गलगलिया चेक पोस्ट के समीप अवैध कोयले से लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया.
गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया पुलिस के द्वारा एनएच 327 ई पर अवस्थित गलगलिया चेक पोस्ट के समीप अवैध कोयले से लदे एक ट्रक को गलगलिया पुलिस ने जब्त कर लिया. प्राप्त जानकारी बंगाल की ओर से आ रहे ट्रक संख्या बीआर 05 जीबी 9186 को रोककर गाड़ी में लदे कोयले से संबधी कागजात मांगा गया. ड्राइवर की ओर से वैध काग़ज़ नहीं दिखाने पर र्टक को जप्त कर लिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक में बंगाल की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार एनएच 327 ई होते हुए बिहार की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने दल बल के साथ उक्त ट्रक को चेक पोस्ट के समीप रोका. पुलिस के द्वारा कोयले के कागजात मांगे जाने पर ट्रक चालक के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. ड्राइवर के द्वारा फर्जी कागजात दिखाया गया. इसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है