19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

पौआखाली पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पौआखाली. पौआखाली पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इमरान पिता लाल बहादुर साकिन के विरुद्ध एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप है. इस मामले में पीड़िता ने 16 अक्तूबर को लिखित शिकायत थाने में देकर आरोपित युवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद सुसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी थी.

क्या है मामला

पीड़िता के अनुसार एक वर्ष पूर्व से ही आरोपित इमरान उनपर गलत नीयत और नजर रखता था. किंतु चार मई की दोपहर दो बजे जब पीड़िता गांव के सरकारी पानीटंकी वाले परिसर में कपड़े धो रही थी तभी अकेला पाकर इमरान उसे पीछे से दबोच लिया और मुंह दबाकर उसे समाज का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, इस दौरान आरोपित ने फोटो वीडियो भी बना लिया. पीड़िता के रोने बिलखने पर आरोपित ने उनसे शादी कर लेने का झांसा दिया. गुजरते वक्त के साथ ही पीड़िता इस बीच गर्भवती हो गयी. चिकित्सकीय परीक्षण में पीड़िता के गर्भ में 20 सप्ताह का नवजात पल रहा था, जिस कारण परिजनों ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया और मामले को लेकर पंचायती का भी दौर चला. किंतु, पीड़िता के मुताबिक आरोपित इमरान के मां, बाप, भाई और अन्य परिजनों ने इस शादी से साफ इंकार कर दिया. वहीं सामाजिक स्तर से न्याय नहीं मिलने की स्थिति में पीड़िता को अंततः न्याय पाने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें