गलगलिया(किशनगंज). जिले के पुलिस कप्तान सागर कुमार के द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है की जिले के सभी वित्तीय संस्थानों की निगरानी बेहतर तरीके से हो साथ ही उसकी निगरानी भी हो उसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय बैंकों का शनिवार को गलगलिया पुलिस के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान पार्किंग में खड़े वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिया गया. बैंक ग्राहकों के आईडी कार्ड पासबुक की जांच की शनिवार को अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी अपराध रोकने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक गलगलिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गलगलिया, स्टेट बैंक चुरली पहुंचे तथा उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा. साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई. अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बताया कि बैंकों की चेकिंग अपराध रोकने की दष्टि से की जा रही है. सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संदर्भ में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा प्रत्येक दिन दिवा गश्ती के दौरान थाना के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया जाता है. तथा बैंक में आने -जाने वाले सभी व्यक्तियों की निगरानी वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को करने को कहा गया है. इस दौरान शनिवार को विशेष रूप से बैंकों में चेकिंग अभियान किया गया संदिग्ध व्यक्ति अगर बैंक के अगल-बगल दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना तत्काल के लिए थाना को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है