जियापोखर पुलिस प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिस वैन से पहुंचा ठाकुरगंज पीएचसी
एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की स्थिति में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को जियापोखर पुलिस ने पुलिस वैन से अस्पताल पहुंचाने का काम किया है. वहीं अस्पताल पहुंचते ही गर्भवती मां ने एक सुंदर स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है.
कई बार कॉल करने पर भी नहीं पहुंचा एंबुलेंस 112 पर कॉल करते ही तत्काल पहुंची जियापोखर की वैन पौआखाली. सीमावर्ती थाना जियापोखर की पुलिस ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जिनकी भूरि- भूरि प्रशंसा हो रही है, एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की स्थिति में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को जियापोखर पुलिस ने पुलिस वैन से अस्पताल पहुंचाने का काम किया है. वहीं अस्पताल पहुंचते ही गर्भवती मां ने एक सुंदर स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पुलिस की इस मानवीय संवेदना प्रस्तुत करने वाली मिसाल की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. दरअसल यह वाक्या बीते दिनों छह सितंबर की उस काली स्याह रात की बताई जाती है जब थाना क्षेत्र अंतर्गत कद्दूभिट्ठा गांव की एक गर्भवती महिला कविता देवी प्रसव पीड़ा की भयंकर वेदना से तड़प रही थी. महिला की वेदना और तड़प देखकर परिजनों ने महिला को फौरन अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा के लिए कई बार फोन किया गया मगर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली. अंत में महिला के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई. फिर क्या था मदद की पुकार सुनते ही डायल 112 की गाड़ी ईवीआर -30 से सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह तथा उनकी टीम देवदूत बनकर गर्भवती महिला के द्वार जा पहुंचे, जहां एसआई अनिल कुमार सिंह एक क्षण बिना गंवाए प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को परिजनों के सहयोग से पुलिस वैन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल पहुंचने के महज पांच मिनट बाद ही चिकित्सकों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. जहां गर्भवती महिला ने एक सुंदर से बच्चे को जन्म दिया है. पुलिस की इस मदद के लिए महिला के परिजनों और ग्रामवासियों ने जियापोखर पुलिस की मानवीय छवि एवं तत्परता की प्रशंसा कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जो काम एंबुलेंस को करना था वो काम पुलिस वैन ने किया. परिजन कहते हैं कि अगर मदद की पुकार सुनकर पुलिस नही आती और प्रसव पीड़ा से तड़प रही प्रसूता को वक्त पर सही सलामत अस्पताल नहीं पहुंचाती तो ना जाने क्या हो जाता यह भगवान ही जानता. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थानाध्यक्ष विकास कुमार से पूछा गया तो उन्होंने एसआई अनिल कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस आमजन की सेवा में सदैव तत्पर है. पुलिस का कर्तव्य है आमजन की रक्षा करना, विपरीत परिस्थियों में उनकी मदद करना. भविष्य में भी डायल 112 पर मिलने वाली सूचनाओं के बाद जियापोखर पुलिस आमजन की सेवा में इसी प्रकार से सदैव तत्पर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है