पोठिया
पोठिया थाना परिसर में शनिवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसआई मनीषा कुमारी ने कई प्रकार के निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि काली पूजा के अवसर पर फाला पंचायत के बालूबाड़ी में लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे. सादे लिबास में पुलिस बलों की तैनाती कर उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. पुलिस जवान के अलावे महिला पुलिस बलों की तैनाती मेले में की जायेगी. मेले में आने वाले की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग बनाने के निर्देश मेला कमेटी के लोगों को दिए गए है. वही बैठक में लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली और छठ पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं. दीपावली प्रकाश और उत्सव का त्योहार है. इसलिए त्योहार सुरक्षा के साथ मनाएं. उन्होंने कहा की पर्व के मद्देनजर असामाजिक तत्वों अर्थात शराबियों एवं जुआरियों पर विशेष नजर पोठिया पुलिस की रहेगी. पर्व के मद्देनजर किसी भी प्रकार की सूचना थाना के नंबर पर अवश्य दें. सरकारी व सार्वजनिक जगह पर पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी गयी. छठ पर्व के अवसर पर भीड़ अधिक होती है. इसलिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती विभिन्न छठ घाटों पर की जाएगी. आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के गण्यमान एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नजर, जेडीयू नेता जलाल कादरी, बिक्की सिंह, मोतीलाल राय, विष्णु कुमार, नुनु बाबू रजक, ज्योति रजक, डी लोकनाथ, व्यापार मंडल काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष, पोठिया बाजार, घीयागांव काली मंदिर के अध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है