पुलिसकर्मियों ने मतदान में भागीदारी की ली शपथ
पुलिसकर्मियों ने मतदान में भागीदारी की ली शपथ
पौआखाली. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को विभिन्न सरकारी संगठनों में संस्था प्रमुखों ने अपने कर्मचारियों के साथ शपथ ली. इस दौरान सुखानी थाना परिसर में थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को शपथ दिलायी. भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए सभी पुलिस कर्मियों ने एक साथ शपथ ली. पुलिसकर्मियों ने अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. इसी तरह पौआखाली थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा और जियापोखर थाना परिसर में थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने अधिनस्त पुलिस पदाधिकारियों एवम अन्य कर्मियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है