नसबंदी पखवारा से जनसंख्या स्थिरीकरण को मिलेगा बढ़ावा

दो चरणों में संचालित हो रहा अभियान, जागरूकता पर विशेष जोर

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:07 PM
an image

किशनगंज. जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में पुरुष नसबंदी पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान, समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाने और जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस पखवारा के दो चरण हो. पहला चरण 11 से 17 नवंबर तक दंपति संपर्क पखवारा के रूप में और दूसरा चरण 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा के रूप में संचालित किया जाएगा.

सीएचसी पोठिया में आयोजित फैमिली प्लानिंग कन्वर्जेंस मीटिंग

अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए फैमिली प्लानिंग कन्वर्जेंस मीटिंग का आयोजन सीएचसी पोठिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया. जिसमें इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में परिवार नियोजन कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,सभी सहयोगी संस्था के सदस्य, विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाना और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था ताकि अभियान में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें और जन-जागरूकता में वृद्धि हो.

सास-बहू सम्मेलन और सारथी रथ से जन-जागरूकता

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ मुनाजिम ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सास-बहू सम्मेलन का आयोजन होगा और सारथी रथ के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इन प्रयासों का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण और परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जानकारी देना है. संबंधित विभागों के बीच समन्वय को मजबूत कर, जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है ताकि समाज में जागरूकता का वातावरण तैयार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version