12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट मास्टर जेनरल ने डाक कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये कई टिप्स

ग्रामीण डाक घरों में बचत खाता खोल सकते है

किशनगंज शहर के माता गुजरी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रविवार को डाक विभाग किशनगंज अनुमंडल के डाक कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा बैठक में डाक पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार ने डाक कर्मियों से कहा कि काम करने के लिए कोई कर्मी आता है तो उसे हतोत्साहित न करें. उन्होंने कहा कि आमजनों को हम बचत करने के लिए प्रेरित करते है और उन्हें बचत का अवसर भी देते है. आम जन ग्रामीण डाक घरों में बचत खाता खोल सकते है. बेटियों के लिए सुकन्या खाता खोल सकते हैं. पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि सभी बच्चों का शिविर लगा कर बाल आधार कार्ड निःशुल्क बनवाया जायेगा. सभी निकटतम डाक घर में यह व्यवस्था होगी. सोमवार से यह व्यवस्था शुरू होगी. बैठक में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें खाता नहीं खोले जाने को लेकर कई डाक कर्मियों को फटकार भी लगायी गयी . कम खाता वाले डाक घरों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं बेहतर कार्य करने वाले डाक घरों के कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया गया. बेहतर प्रदर्शन वाले डाक घरों को पुरस्कृत किए जाने की बात कही गयी. सुकन्या समृद्धि खाता खोले जाने को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया. बैठक में पोस्टमास्टर जनरल ने बारी बारी से सभी पोस्टमास्टर व डाक कर्मियों के कार्यों का ब्यौरा लिया गया. भगत,सहायक डाक अधीक्षक मनोहर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें