एआईएमआईएम स्रप्रिमो की आपत्तीजनक तस्वीर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई मांग

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में कार्रवाई को लेकर बुधवार को एआईएमआईएम प्रदेश सचिव इस्तियाक अहमद ने सदर थाने में एक आवेदन सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:25 PM

किशनगंज.एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में कार्रवाई को लेकर बुधवार को एआईएमआईएम प्रदेश सचिव इस्तियाक अहमद ने सदर थाने में एक आवेदन सौंपा है. फोटो वायरल करने के मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया है. थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव इस्तियाक अहमद ने बताया कि तस्वीर को वायरल करने वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है. उन्होंने बताया कि जिस तरह का पोस्ट किया गया है वो संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. हमारी मांग है कि ऐसे व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाही होनी चाहिए. इस दौरान गुलाम मुक्तदा, मो फरहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद थे. वहीं मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रदेश सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version