बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित है शाखा डाकघर पौआखाली

डाकघर पौआखाली दशकों पूर्व से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. एकमात्र छोटा सा कमरा में यहां का शाखा डाकघर अपने स्थापना काल के दौर से ही संचालित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:33 PM

पौआखाली.जिले का शाखा डाकघर पौआखाली दशकों पूर्व से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. एकमात्र छोटा सा कमरा में यहां का शाखा डाकघर अपने स्थापना काल के दौर से ही संचालित हो रहा है. पूर्व में यह शाखा डाकघर बिलकुल ही जीर्णशीर्ण अवस्था में काम चलाऊ था. किंतु, हाल के गुजरे वर्षों में शाखा डाकघर की मरम्मती कर काम चलाऊ तरीके से कार्य संचालन किया जा रहा है. इस शाखा डाकघर की विडंबना ऐसी है कि इनके अस्तित्व में आए कई दशक गुजर गए मगर, आज भी यह शाखा डाकघर बिजली आपूर्ति की सुविधा से वंचित है. अब आप सोचिए कि इस भीषण गर्मी में एक छोटा सा कमरे में जिनमें एकमात्र दरवाजा और दो छोटी -छोटी सी खिड़कियां मौजूद है उस अंधेरे कमरे के अंदर बैठकर डाककर्मी इन विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे अपने कार्यों को संपादित करते होंगे ? भवन के अभाव में वर्तमान शाखा डाकघर में जब डाकघर कर्मियों के लिए ढंग से बैठने तक की जगह मौजूद नहीं है तब काम के सिलसिले में आने वाले ग्राहकों की क्या स्थिति होती होगी, इसकी कल्पना आप स्वयं कर सकते हैं. बिजली पेयजल की सुविधा से वंचित पौआखाली शाखा डाकघर के एक छोटे से कमरे में ही पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाओं के अलावा, इनके द्वारा अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजनाओं से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जा रहा है. यहां इस शाखा डाकघर के अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली सहित रसिया, डुमरिया, मालिनगांव, खोदागंज इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र आते हैं. बताया जा रहा है कि शाखा डाकघर पौआखाली में एक शाखापाल और एक डिलीवरी स्टाफ ही फिलहाल कार्यरत है जबकि एक अतिरिक्त डिलिवरी स्टाफ का पद यहां रिक्त पड़ा है. दो कर्मियों के ऊपर कार्यभार ज्यादा होने से इन्हे परेशानी हो रही है. गौरतलब हो कि जिस जमीन पर शाखा डाकघर संचालित है उस जमीन पर विवाद चल रहा है जिसका आजतक स्थाई समाधान नहीं हो पाने से विभाग के द्वारा भवन निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण कराना संभव नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version