पोठिया बीईओ ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण

पोठिया बीईओ ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण

By AWADHESH KUMAR | April 22, 2025 8:59 PM

किशनगंज. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश पर पूरे सूबे में सरकारी स्कूलों का लगातार निरीक्षण हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के पोठिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया मध्य विद्यालय शीतलपुर और उच्च माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में पठन-पाठन,साफ सफाई एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, पेयजल, शौचालय, विद्यालय भवन, पुस्तकालय, प्रयोग शाला, मध्यान भोजन, वर्ग कक्षों का निरीक्षण किया एवं कई निर्देश भी दिये. मौके पर मध्य विद्यालय शीतलपुर के प्रधानाध्यापक मो.महबूब अहमद,उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनंत कुमार मंडल, बिपिन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दीक्षा,सोनी कुमारी, महेश भारद्वाज,अबुल फैज मोहम्मद आदिल, मो.फिरोज सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है