Loading election data...

भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया की ओर से मंगलवार को पदयात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:28 PM

कोचाधामन.सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया की ओर से मंगलवार को पदयात्रा निकाली गयी. इस दौरान पद यात्रा में शामिल लोगों ने भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर नारे बुलंद कर इसके प्रति लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया के अधिकारी रवीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. भ्रष्टाचार से हम सभी को लडना है. भ्रष्टाचार के विरोध में सभी देशवासियों के आगे आने की जरूरत है. भ्रष्टाचार को मिटाकर ही हम देशवासी भारत को समृद्ध राष्ट्र बना सकते हैं. इस मौके पर सेंट्रल पावर ग्रिड के अधिकारी मनीष कुमार, प्रतीक शर्मा, उदय शंकर, कुमार निशीत समेत कई कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version