21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने किशनगंज के 400 से अधिक प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित

प्रभात खबर की ओर से शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में किशनगंज जिले के चार सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

किशनगंज.प्रभात खबर की ओर से शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में किशनगंज जिले के चार सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों व जिला मुख्यालय से जुटे मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. बिहार बोर्ड, सीबीएसई के टॉपर्स सम्मन पाकर चहक उठे. शहर के माता गुजरी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि परवेज रजा, ओपीएस के निर्देश सरयू मिश्रा, जीबीएम के निदेशक अनिल कुमार सिंह, डीपीएस के निदेशक आशिफ इकबाल, किड्जी के निदेशक मनोव्वर रिजवी, कलवार समाज के अध्यक्ष सह समाजसेवी धनंजय जायसवाल, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने प्रभात के इस पहल की सराहना की. बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए टिप्स दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें