प्रभात खबर ने जिले के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों को भी किया सम्मानित

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में अपने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभा संपन्न शतरंज खिलाड़ी भी मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 8:10 PM

किशनगंज. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में अपने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभा संपन्न शतरंज खिलाड़ी भी मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये. स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल के अयान इकबाल, अखलाक, नाहिद, आमिर नियाज, रूमन व जयेश सम्मानित किये गये. वहीं किडजी, माउंट लिटेरा व सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के पलचीन जैन, कुंज अग्रवाल, अनाया अग्रवाल, आरव अग्रवाल, इशिका अग्रवाल, रौनक साहा, काव्या जैन, हिमांश जैन व नैतिक बोथरा सम्मानित हुए. आगे सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के मोईनाक मंडल, कीमोघना मंडल, आयुष आनंद, अमैरा रहमान, धानी अग्रवाल, राजवी गुप्ता व विवान दे को प्रभात खबर द्वारा सम्मान प्रदान किया गया. अंत में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंश साहा, दिवा सोमानी, बर्षिका चितलांगिया, धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, जयब्रतो दत्ता, रचित बिहानी, केशव मित्तल, सार्थक अग्रवाल, अथर्व राज व हार्दिक प्रकाश सम्मानित शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version