ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में प्रभात खबर की ओर से चलाये गये अभियान नया पौधा नया जीवन, आओ धरती का श्रृंगार करें नारे को बुलंद किया गया. इसमें सार्थक पहल करते हुए प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. फलदार एवं छायादार पौधों को लगाने के बाद इन्होंने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को हरा-भरा बनाना जरूरी है. अगर इस धरती पर मानव को रहना है, तो इसके साथ प्रकृति की संतुलित संरचना को बनाये रखने के लिए पेड़-पौधों का भी होना जरूरी है. बढ़ती आबादी एवं घटते पेड़ से ऑक्सीजन की घट रही मात्रा एवं प्रदूषण के बढ़ रहे खतरे से कई खतरनाक बीमारियां फैल रही है. इससे बचाव के लिए हमें पौधारोपण करना जरूरी है. मौके पर शिक्षक रजवी साजेदा बेगम, समुज्ज्वला कुमारी, अनुराधा अनुखडे, चन्द्रशेखर, राजेश कुमार, तपेश वर्मा के अलावा अन्य लोगों ने पौधारोपण का संकल्प लिया.
मानवजीवन के लिए जरुरी है पौधरोपण : चन्द्रशेखर
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज वातावरण में हो रहे बदलाव से सैकड़ों पेड़-पौधों की प्रजातियां विलुप्त हो गयी हैं. कई छोटे-छोटे पशु-पक्षी भी विलुप्तप्राय होने के कगार पर हैं. इन सभी को बचाने के लिए एवं मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी को पौधारोपण करना जरूरी है. सभी लोग अपने जीवन में अपने घरों के आसपास या फिर अन्य किसी जगह पर पौधारोपण कर इस अभियान की सार्थक पहल को गति दे.
प्रभात खबर की मुहीम को साधुवाद : तपेश
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक तपेश बर्मा ने प्रभात खबर की इस मुहिम को एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि आज जहां पूरी दुनिया अपने काम में लगी हुई है. इस विषम परिस्थिति में प्रभात खबर ने मानव जीवन के कल्याण एवं समस्त जीव-जंतुओं के बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण की बात के लिए मुहिम चलायी है. जन सरोकारों से जुड़े हर मुद्दे को लोगों के बीच जागरूक करना इसकी प्राथमिकता है. इससे प्रेरित होकर हम लोगों ने पौधारोपण किया.भविष्य के लिए जरुरी है पौधरोपण : राजेश
वहीं इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने आम जनों से भी अपील करते हुए कहा कि आने वाले कल को बचाने के लिए हमें पर्यावरण को बचाना जरूरी है.विगत कई वर्षों से जलवायु में हो रहे परिवर्तन से क्षेत्र में खेती पूरी तरह से प्रभावित है. कृषि वैज्ञानिक एवं सभी लोग इस पर चिंतन मंथन कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी को भी इस धरती को बचाने के लिए सोचना होगा. प्रभात खबर के इस अभियान से जुड़कर हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है.
खबर के साथ पर्यावरण की चिंता के लिए प्रभात खबर को साधुवाद : रजवी साजेदा
इस दौरान शिक्षिका रजवी साजेदा बेगम ने कहा कि प्रभात खबर समाचार संकलन के साथ-साथ पौधारोपण का अनूठा सामाजिक अभियान चला रहा है यह काफी सराहनीय है. प्रभात खबर के इस अभियान से आने वाले बच्चों को हरा-भरा पर्यावरण का लाभ मिलेगा. आज जिस हिसाब से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके लिए जरूरी है कि इसके संतुलन को बरकरार रखा जाये. इसके लिए पौधारोपण जरूरी है.प्रभात खबर की पहल अनुकरणीय : समुज्ज्वला
शिक्षिका समुज्ज्वला कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल दूसरों के लिए भी अनुकरणीय है. यह अभियान पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चले ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूकता पैदा हो सके. इस अभियान को लगातार जारी रखने की जरूरत है ताकि हर लोगों के मन में पौधरोपण के प्रति भाव जागे और पर्यावरण को लाभ मिले.
हर वर्ग को आना होगा आगे : अनुराधा
इस दौरान अनुराधा अनुखडे ने बताया कि आये दिन प्रदूषण से देश के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में मानव, पशु, पक्षी को काफी समस्या से जूझना पड़ेगा. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वर्ग के लोगों को पौधारोपण में आगे आना चाहिए ताकि तापमान को नियंत्रण किया जा सके. वृक्ष से ही वर्षा, ऑक्सीजन मिलते हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए पूरे विद्यालय परिवार के तरफ से प्रभात खबर परिवार को साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है