किशनगंज.किशनगंज माहेश्वरी सभा द्बारा शनिवार को महेश नवमी के उपलक्ष्य में सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय थीरानी धर्मशाला शिव मंदिर प्रांगण से नेमीचंद रोड़, गांधी चौक होते हुए महावीर मार्ग से लक्ष्मी नारायण मंदिर, धर्मशाला रोड़ होते हुए एनएच 31रोड से जेपीटी गोला शिव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. भगवान महेश के वंशज माहेश्वरी समाज के लोग महेश नवमी के दिन संपूर्ण भारत में सभी जगहों पर भगवान शिव की पूजा, अभिषेक, आरती का धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, सुन्दरकाण्ड पाठ एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा. आज के दिन भगवान शिव की पूजा विशेष तौर पर की जाती क्योंकि माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिन है. प्रभात फेरी में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के वरिष्ठ संरक्षक रघुनंदन मंत्री, संतोष सोमानी (अध्यक्ष, माहेश्वरी सभा), शंकर लाल माहेश्वरी, मुरारी नंदन मंत्री, प्रदीप मुधंडा (सचिव, माहेश्वरी सभा), राजकुमार माहेश्वरी, सुबोध माहेश्वरी,आलोक मंत्री,शरद मुधंडा (अध्यक्ष, माहेश्वरी युवा), बिन्दु शेखर लाहोटी, नंदकिशोर सोनी, अभिषेक ज्ञंवर, गौतम सोमानी, मनोज बिहानी, मनीष बिहानी और बड़ी संख्या में किशनगंज माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्यों द्बारा आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, आगामी 23 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है