प्रगति शाखा ने स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर किया वितरित

किशनगंज प्रगति शाखा के सदस्यों ने सोमवार को सरदार गोपाल सिंह स्कूल में जाकर बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:53 PM

किशनगंज.किशनगंज प्रगति शाखा के सदस्यों ने सोमवार को सरदार गोपाल सिंह स्कूल में जाकर बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया. इस कार्य में पवन जैन ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया. उन्होंने स्कूल के बच्चों के लिए स्वेटर दान किए. साथ ही, शाखा के सदस्यों ने बच्चों के बीच भोजन और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की. यह कार्य स्कूल के प्रधानाध्यापक देवव्रत पोद्दार और शिक्षकों चंद्रशेखर सिंह एवं राजीव कुमार की उपस्थिति में अत्यंत सुसंगठित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अध्यक्ष बसंती अग्रवाल एवं सचिव स्नेहा चितलांगिया ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य न केवल बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, बल्कि समाज में एकता, दया और सहयोग की भावना को भी प्रबल करते हैं. किशनगंज प्रगति शाखा और पवन जैन का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है. अध्यक्ष बसंती अग्रवाल एवं सचिव स्नेहा चितलांगिया, रूचि जैन, कुमकुम चितलांगिया, सुमित्रा जैन, रितु अग्रवाल, शैलजा जैन, नीलू मुंधरा, अदिति जैन, कविता जैन, कृष्णा चितलांगिया, सीमा जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version