प्रणव बने लोजना आर के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, बधाई का तांता

अधिवक्ता प्रणव कुमार झा को पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:12 PM
an image

किशनगंज.लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार विधि प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने अधिवक्ता प्रणव कुमार झा को पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है. इनकी बेहतर कार्यशैली काे देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन्हें विधि प्रकोष्ठ के किशनगंज जिला के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी साैंपी है. विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता प्रणव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने जाे जिम्मेदारी साैंपी है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा.पार्टी काे जिले में और भी ज्यादा मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा. उनके विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बनने पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, अधिवक्ता ओम कुमार, अधिवक्ता उदय सिंह, अधिवक्ता प्रान्तोष पांडेय, अधिवक्ता अमल कुमार सिन्हा, अधिवक्ता अमित साह , अधिवक्ता विनोद कुमार लाल, अधिवक्ता अजय मण्डल, अधिवक्ता प्रियंका कुमारी, शिक्षिका दीपा झा सहित अन्य अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version